कोटद्वार में नाप खेत की आड़ में बिना अनुमति के चल गई कई पेडों पर आरी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम बीट में नाप खेत में खड़े चीड के पेड़ो की परमिशन की आड़ में वन तस्करों ने वन पंचायत की भूमि में खड़े कई पेड़ो पर आरी चला दी है।

जानकारी के अनुसार कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम बीट में ईडा मल्ला व ईडा तल्ला गांव में विगत नवंबर माह से लकड़ी तस्करों ने नाप खेत में खड़े हरे पेड़ों की परमिशन करवा कर नाप खेत के पास वन पंचायत की भूमि में खड़े साल और चीड़ के पेड़ों पर भी आरी चला दी। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ अमरीश कुमार का कहना है कि कोटद्वार रेंज में चीड़ के 30 पेड़ों की पूर्व में परमिशन दी गई थी और वर्तमान में भी चीड के 30 अन्य पेड काटने की परमिशन जारी की गई है। लेकिन इसमें कोई भी पेड़ साल का नहीं है। अगर कहीं इस तरह अवैध तरीके से साल या चीड़ के पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page