कोटद्वार में चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर नकदी पर किया हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार में भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर उसमें खाने-पीने का सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी ने कलालघाटी पुलिस चौकी में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दुकान स्वामी इंद्रजीत सिंह नेगी ने बताया कि उसकी झंडीचौड़ के मुख्य बाजार भरत चौक में पिज्जा किंग नाम से बेकरी की दुकान है। एक जुलाई की रात को वह दुकान पर ताला लगाकर घर चले गए थे। दो जुलाई को वह तहसील के काम से कोटद्वार गए और तहसील के काम निपटाने के बाद शाम को जब दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हैं। दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वहां से चोरों ने खाने-पीने के सामान के साथ करीब दो हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी ने बताया कि झंडीचौड़ में हुई चोरी के मामले में जानकारी मिली है जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page