कोटद्वार में यूकेडी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किया प्रत्याशी
राष्ट्रीय पार्टियों की तानाशाही इस बार नही चलेगी- रोहित
कोटद्वार में आज उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक द्वारा प्रेसवार्ता की गई। केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कोटद्वार विधानसभा से अपनी पार्टी के प्रत्याशी का नाम घोषित किया, बताया कि पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल कोटद्वार में बहुत से मुद्दों पर कार्य कर रहे है जो कोटद्वार की समस्याओं को लेकर राज्य व केंद्र के कई विभागों से सीधे जुड़कर उनके समाधान के लिए प्रयासरत है। प्रेसवार्ता में रोहित डंडरियाल ने कहा राष्ट्रीय पार्टियां कोटद्वार का विधायक कोटद्वार की जनता की सुविधा को देखते हुए जनता के बीच से नही चुनती बल्कि ये पार्टिया कोटद्वार की जनता पर बाहर के लोगों को लाकर थोप देती है। धन-बल और खरीद फरोख्त करते हुए जनता को भ्रमित किया जाता है और इस तरह ये पार्टिया कोटद्वार के विकास में रुकावट बनी हुई है। लेकिन इस बार जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए एक युवा और स्थानीय व्यक्ति होने के नाते में पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है और हमारे द्वारा कोटद्वार में सर्वे करते हुए गली मौहल्ले की समस्याओं से लेकर बड़ी समस्याओं तक को देखा गया और उसकी सूची बनाकर एक एक करके उन पर काम भी किया जा रहा है। रोहित ने कहा की हमारे द्वारा बुरांस व माल्टा जैसे फलों के उत्पादन व रोजगार के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाना, बेस हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी और आधुनिक मशीनों की पूर्ति करना, नगर में पार्किंग व्यवस्था करना, बुजुर्गों के आने जाने के लिए निशुल्क ई रिक्शा संचालित करना, जनसँख्या के अनुसार पुलिस फोर्स बढ़ाना, सभी जगह सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरा लगाना, शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना, नगर के मार्गों का नाम अमर शहीदों के नाम से रखना, CNG प्लांट शुरू करना जिससे गाड़िया CNG से चल सके, ई लर्निंग लायब्रेरी का निर्माण करना, लालबत्ती चौक का नाम भरत चौक रखना, कौड़िया से सनेह लालपानी के लिए पुल का निर्माण करना, बन्द हुई ट्रेनों का फिर से संचालन करने जैसे मुद्दों पर कार्य किया जाएगा जिनमे से कुछ बिन्दुओ पर कार्य शुरू भी किया जा चुका है। ऐसे में यदि कोटद्वार की जनता का सहयोग मिलता है तो इन सभी मुद्दों पर तेजी से कार्य किया जाएगा। प्रेसवार्ता में रास्ट्रीय प्रवक्ता अनूप पंत व दीपक रावत भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें