सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से चोरी लैपटॉप धुमाकोट पुलिस ने एक घण्टे के अंदर किया बरामद, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की धुमाकोट पुलिस ने सरकारी सस्ते की दुकान से चोरी हुए लैपटॉप को मात्र 1 घंटे के अंदर चोरों से बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।

थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी ने बताया कि वीरेंद्र पटवाल निवासी ग्राम कसाना थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना धुमाकोट पर आकर सूचना दी गयी कि कल्याणपुरी धुमाकोट में मुख्य सड़क के नजदीक उसकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। सांय 16:15 बजे जब वह दुकान के बाहर कार्य मे व्यस्त था, तभी काले लाल रंग की मोटरसाइकिल में दो लड़के आये और दुकान से मेरा HP कंपनी का सरकारी लैपटॉप चुरा कर बाइक से जाने लगे। मेरे द्वारा उन्हें रुकने के लिये कहा गया परन्तु नही रुके और रामनगर की और जाने वाले मार्ग की तरफ मोटरसाइकिल से भाग गए। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना धुमाकोट में उक्त घटना के आधार पर धारा 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में दो पुलिस टीम का तत्काल गठन कर अभियुक्तगणों के धुमाकोट से बाहर निकलने वाले अलग अलग मार्गो में सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया। चैकिंग के दौरान जड़ाऊखांद पर धुमाकोट से रामनगर की तरफ एक काले लाल रंग की मोटरसाइकिल बहुत तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस जिप्सी को बीच मार्ग में लगाकर मोटरसाइकिल को रुकवाया गया। मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति जिसका नाम धर्मेंद्र था के कब्जे से वादी की दुकान से चुराया गया HP कम्पनी का लैपटॉप बरामद हुआ। वादी को मौके पर बुलवाकर बरामद लैपटॉप की शिनाख्त करवाई गई व मुकदमा उक्त में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया है।

पुलिस ने युवक से चोरी हुआ लैपटॉप (HP कम्पनी) बरामद कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रणजीत सिंह निवासी ग्राम संकर, मरचूला, थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा और धर्मेंद्र निवासी ग्राम झड़गाँव, थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा बताया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा इंचार्ज उपनिरीक्षक भावना भट्ट, कांस्टेबल कृष्णानन्द रतूड़ी, आबिद अली, आशीष पाण्डेय, संदीप सजवाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page