पौड़ी जिले में भालू ने बोला वृद्ध पर हमला, वृद्ध की मौत




कोटद्वार। बीरोंखाल ब्लॉक में भालू के हमले में एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बिरगण निवासी 70 वर्षीय बीरबल सिंह रविवार सुबह गांव के पास अपनी बकरियां चुगा रहे थे, तभी झाड़ी में घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें