पौड़ी जिले में ठेकेदारों की धरोहर धनराशि डकार गया कनिष्ठ सहायक

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी जिले के लोनिवि लैंसडौन कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ सहायक ने ठेकेदारों की लाखों रुपये की धरोहर धनराशि का गबन कर दिया। अधिशासी अभियंता पीएस बिष्ट ने कोतवाली लैंसडौन में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद ने बताया कि विभागीय जांच के बाद लोनिवि के अधिकारियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के अनुसार कनिष्ठ सहायक प्रमेंद्र सिंह साल 2018 में नौकरी पर लगे। इन्होंने साल 2020-21 में ठेकेदारों की धरोहर धनराशि अपने खाते, रिश्तेदारों, मित्रों व परिचितों के खातों में जमा करवा दी। संबंधित ठेकेदारों ने ये मामला उठाया तो मामला उजागर हुआ। इसकी विभागीय जांच में भी पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में यह गबन 31.75 लाख का बताया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट की ओर से मिली तहरीर में यह मामला 10 प्रतिशत धरोहर धनराशि से जुड़ा है। इसका कनिष्ठ सहायक प्रमेंद्र ने कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं रखा और राजकीय कोष को अपने, अपने परिचितों के खातों में जमा करवाता रहा। इस संबंध में विभाग की ओर से सर्वप्रथम 10 नवंबर 2020 को उसे नोटिस भी भेजा गया था। इस बीच उसने उक्त गबन की गई धनराशि को वेतन से समायोजित करने की बात भी कही लेकिन अभी भी उक्त धनराशि बकाया चल रही है।

You cannot copy content of this page