पौड़ी गढ़वाल में गुलदार ने अब पत्रकार पर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर के समीप खंडाह का है। जहां पर शनिवार देर रात एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पौड़ी से स्कूटी में सवार होकर अपने घर श्रीनगर लौट रहे थे। इसी बीच खंडाह के नजदीक घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक पत्रकार पर हमला कर दिया। गुलदार द्वारा किए गए अचानक हमले में पत्रकार को संभलने तक का मौका नहीं मिला पाया। इस बीच शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पत्रकार को संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई । घटना के बाद से ही खंडाह क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिखाई पड़ता रहता है। उन्होंने बताया कि कई बार वन विभाग को सूचित भी कर दिया गया है। मगर वन विभाग द्वारा अब तक गुलजार को पिंजरे में कैद नहीं किया जा सका है । उन्होंने बताया कि शाम ढलते ही गुलदार सड़कों पर चल रहे दो पहिया वाहन चालकों पर हमला करता है। यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा कई दोपहिया वाहन चालकों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया जा चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से क्षेत्र को निजात दिलाने की मांग उठाई है।

You cannot copy content of this page