रुद्रपुर में एक युवक को 84 हजार का पड़ा पिज्जा

ख़बर शेयर करें -

एक युवक को ऑन लाइन पिज्जा बुक करना महँगा पड़ गया। पीड़ित के खाते से साइबर ठग ने 84 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमांयू रैंज, उत्तराखण्ड , रूद्रपुर को रवि ग्रोवर निवासी मलीक कॉलोनी द्वारा तहरीर सौप कर बताया था कि गूगल से पिज्जा कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उस पर पिज़्ज़ा के सम्बन्ध में आर्डर करने की बात की उनके द्वारा बताया गया कि आप अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड कर ले ।
उसके बाद हमारा पिज्जा डिलीवरी करने वाला आपको फोन करेगा उसकी बात पर विश्वास करते हुये मैने अपने फोन मैं एनीडेस्क नाम ऐप डाउनलोड किया तथा 5 रुपए का ट्रांजैक्शन उसके बताये अनुसार कर दिया। उसके बाद मेरे पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खाते ओम इंजीनियर्स आटो मेसन से 5 बार मे कुल 84888 रुपए निकल गए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। साइबर थाने ने मामले की जाच के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page