सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने एसएसपी समेत वीडियो में सभी नामजद को भेजा नोटिस, कांग्रेस ने दिया एसएसपी को निलंबित किए जाने का अल्टीमेटम

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, उधमसिंह नगर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी है। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने इस गंभीर मामले में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी सहित उन सभी लोगों को नोटिस जारी किए हैं, जिनके नाम किसान द्वारा आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सामने आए थे।

मंडलायुक्त दीपक रावत के मुताबिक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को संबंधित सभी पक्षों को तलब किया जाएगा। सभी के बयान दर्ज करने के बाद मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान द्वारा लगाए गए आरोपों के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि 40 वर्षीय किसान सुखवंत सिंह ने शनिवार देर रात गौलापार स्थित देवभूमि होटल में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े कुछ लोगों के अलावा ऊधमसिंह नगर पुलिस के अधिकारियों को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। वीडियो सामने आने के बाद मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया।
मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि जिन-जिन लोगों के नाम वीडियो में आए हैं, उन सभी को नोटिस भेजे जा चुके हैं। सुनवाई के दौरान उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने दिलाया न्याय का भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए किसान सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से ले रही है और निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। सीएम ने यह भी बताया कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही, उन्होंने सुखवंत सिंह के बेटे गुरसहज के भविष्य का भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया।

कांग्रेस ने एसएसपी निलंबन की उठाई मांग
इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की है कि 15 जनवरी तक ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा को निलंबित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय समय तक कार्रवाई नहीं की गई तो 16 जनवरी से कांग्रेस पार्टी पुलिस मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगी। फिलहाल किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर जांच जारी है। पूरे प्रदेश की नजरें अब मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

You cannot copy content of this page