लायंस क्लब और पुलिस की जागरूकता रैली में मानसी और प्रकाश रहे अव्वल, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नशे पर अंकुश, यातायात नियमों के पालन और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने कोटद्वार पुलिस के साथ मिलकर एक स्कूटर बाइक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला और पुरुष वर्ग के 63 प्रतिभागियों ने रैली में प्रतिभाग किया।

रैली में मानसी बलूनी और प्रकाश सैनी प्रथम स्थान पर रहे। रैली का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार जीएल कोहली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी ने झंडी दिखाकर किया। क्लब के सेक्रेटरी रोहित बता ने बताया कि रैली में मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी और विशिष्ट अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी रहे।


आज हुई रैली के महिला वर्ग में मानसी बलूनी, गौरा सतीजा, निधि शर्मा क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबकि शैला लखेड़ा को कॉन्सोलेशन प्राइस मिला है। पुरूष वर्ग में प्रकाश सैनी, विकास सिंह, निशित गुप्ता क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबकि आयुष शर्मा को कॉन्सोलेशन प्राइस मिला। उन्होंने बताया कि स्कूटर बाइक रैली मालवीय उद्यान, पुराना आरटीओ तिराहा, अस्पताल के सामने, बुद्धा पार्क, डिग्री कालेज कालेज के सामने, घराट मन्दिर, बेलाडाट चौराहा, पदमपुर चौराहा, गुरुरामराय स्कूल तिराहा, सिम्बलचौड़ चौराहा, निम्बूचौड़ तिराहा, मवाकोट तिराहा, कण्वाश्रम पुल तिराहा, कलालघाटी तिराहा, कलालघाटी तिराहे से आगे सीजर हेयर सैलून के पास, हरिद्वार रोड़ रफ्टा पर (कलालघाटी), हनुमान मन्दिर तिराहा चिल्लरखाल, जयदेवपुर तिराहा, झण्डीचौड़ तिराहा, एवीएन स्कूल तिराहा मोटाढाक चौराहा, दुर्गापुरी बी0ई0एल0 वाले मोड़ पर, बीईएल रोड़ (मोटाढाक तल्ला), कौड़िया चौराहा, बालासौड़ तिराहा, नजीबाबाद चौक, मस्जिद तिराहा से वापिस मालवीय उद्यान पर संपन्न हुई। रैली में कोटद्वार पुलिस की ओर से पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार जीएल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page