पुलिंडा में सिपाही और नदी में डूबने से मौत के मामले में पुलिस ने दिया वन विभाग को पत्र, देखिये वीडियो
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में कार्यरत कॉन्स्टेबल के साथ हुई घटना और खोह नदी में डूबने से कोई चार युवकों की मौत के मामले में कोटद्वार पुलिस ने लैंसडौन वन प्रभाग को पत्र लिखा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वन प्रभाग को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले माह 25 अप्रैल को कांस्टेबल मनजीत पुलिंडा रोड पर मार्निगं वाक के समय शिकायत मिलने पर गया था। इस दौरान पुलिंडा रोड पर अचानक हाथी आ धमका और उसने सिपाही को कुचल डाला। जिससे सिपाही की मौत हो गई।
इसके अलावा 3 मई को ईद उल फितर के दिन नगीना से आए 4 युवकों की खोह नदी में डूब कर मौत हो गई थी। इससे पूर्व भी पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी लगातार लोग जंगलों से जुड़े इलाकों में नदी में नहाने जा रहे हैं। जिससे लगातार लोग घटना का शिकार हो रहे हैं। वर्तमान में ग्रीष्मकाल के मौसम को देखकर दुगड्डा नदी में लोग नदी में नहाने के लिए आते-जाते रहते है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार की ओर से अपने अधीनस्थों को आम जनमानस को जन जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने लैंसडौन वन प्रभाग को लिखे पत्र में कहा कि आप अपने अधीनस्थों को जंगली हाथियों के आवागमन के क्षेत्रों एवं दुगड्डा नदी में नहाने वालों को निरन्तर रूप से जागरूक करने के लिए आदेशित कर दे। नियमों का उल्लघंन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस बल की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का सहयोग भी मिलता रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें