कोटद्वार के सिनेमाघर में 27 से लगेगी गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन, आज हुआ कोटद्वार में प्रमोशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पारिवारिक संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से बनी गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन का आज निर्माता – निर्देशक अशोक चौहान ने प्रमोशन किया है।
नजीबाबाद रोड स्थित लीसा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन का प्रमोशन करते हुए निर्माता -निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म बनाई गई है। इस गढ़वाली फिल्म में लोगों को यह संदेश दिया गया है कि सभी अपने अपने परिवारों में एकता बनाए रखें। यदि हमारे परिवार में एकता है तो हम किसी भी परेशानी से ताकत से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल प्लेटफार्म पर जनता को हमारी संस्कृति के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हमारी संस्कृति को पहचान नहीं मिलती है। हमारी संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन एक छोटे से बजट मैं तैयार की गई गढ़वाली फीचर फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, टिहरी और चंबा में हुई है। इस फिल्म में उत्तराखंड की सबसे बड़ी गढ़वाली गायक मीना राणा समेत गजेंद्र राणा, मंजू सुंद्रियाल और साथी कलाकारों द्वारा गाया गया है। यह फिल्म 27 मई से रोजाना सुबह 9:30 बजे से तड़ियाल चौक स्थित की प्राइड मॉल के सिनेमाघर में लगेगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका राजेश मालगुडी, गीता उनियाल और पूजा काला की रही है।

You cannot copy content of this page