शहर में बेफिक्री से होती है अवैध शराब की बिक्री, कप्तान साहब तक पहुंची शिकायत में पहाड़ी महासभा ने बोला यहां होती है शराब की बिक्री


–पहाड़ी महासभा ने कप्तान साहब को पत्र देकर उठाई अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार। धर्मनगरी के प्रतिबंधित क्षेत्रों से जुड़े कई स्थानों पर अवैध शराब के फल फूल रहे कारोबार का अब जनता ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। पहाड़ी महासभा ने शहर में खुले काउंटरों पर बेफिक्री से हो रही अवैध शराब की बिक्री का विरोध करते हुए कप्तान साहब से इस कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है।

पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने पुलिस कप्तान को दिए शिकायती पत्र में कहा कि ऋषिकुल में ट्रेफिक सिग्नल के पास प्रोविजन स्टोर, जीएमओ बस स्टैंड, ऋषिकुल वाशिंग सेंटर के अंदर, पुराना रानीपुर मोड़ स्थित दूध की डेयरी, इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में बिजली घर, गोविंदपुरी, राजीव बस्ती रानीपुर आदि स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है। अध्यक्ष तरुण व्यास ने बताया कि शहर में उक्त स्थानों पर खुलेआम पुलिस को धत्ता बताकर अवैध शराब का कारोबार होता है। कहा कि इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग को दी गई, लेकिन इसके बाद भी बिक्री पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लग पाया है।
उन्होंने बताया कि पहाड़ी महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और एक ज्ञापन दिया। तरुण व्यास ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार ने इस संबंध में शीघ्र ही कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के महासचिव जसवंत बिष्ट, पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे, अजय नेगी, संग्राम सिंह नेगी, पंकज ममगई आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें