कोटद्वार कोतवाली समेत शहर के मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर लगी झांकियों को देखने उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोरोना महामारी के बाद अब जन्माष्टमी के पर्व पर कोटद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ मंदिरों में देखने को मिली है। कुछ मंदिरों में अभी भी भीड़ नहीं दिखाई दी है। कोटद्वार कोतवाली में भी पहली बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कोटद्वार कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर सीआईयू कोटद्वार के प्रभारी विजय सिंह ने भी एक गीत की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा।


कोटद्वार के मालवीय उद्यान मंदिर, बालाजी मंदिर, गणेश गिरी फलाहारी बाबा मंदिर, आम पड़ाव के सिंदूरा देवी मंदिर, मालिनी मार्केट के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, गाड़ी घाट के दुर्गा मंदिर और गोविंद नगर के गीता मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण भगवान की झांकियां लगाई गई है।

सबसे अधिक वेट बालाजी मंदिर कोटद्वार गाड़ी घाट के दुर्गा मंदिर मालिनी मार्केट के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और गोविंद नगर के गीता मंदिर में देखने को मिली है।

जहां श्री कृष्ण की झांकियां देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा बाजार में सुबह से ही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी रही झंडा चौक पर बच्चों के लिए लाइट वाले गुब्बारे भी लगे हुए थे।

You cannot copy content of this page