जिला अस्पताल में अकेली ईएमएस डॉ. स्वाति के भरोसे फिजिशियन का जिम्मा, एक में दिन आते हैं लगभग 200 मरीज

ख़बर शेयर करें -

-पहले जिला अस्पताल में दो फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन और डॉ. रामप्रकाश पर था मरीजों देखने का जिम्मा
-फिजिशियन डॉ. रामप्रकाश के सीएमओ रूद्रप्रयाग बनने के बाद अकेली डॉ. स्वाति वर्मा पर है मरीजों का जिम्मा

वैभव भाटिया, हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जनपद हरिद्वार के सबसे बड़े जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोल-बाला रहता हैं, लेकिन कभी-कभी सुर्खियों में रहने वाले इस अस्पताल में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना दिया जाता है। जिसका लाभ मरीजों को लाभ मिलता रहता है। जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. रामप्रकाश के सीएमओ रूद्रप्रयाग बन जाने के बाद अकेली ईएमएस डॉ. स्वाति वर्मा अब मरीजों को देख रही हैं।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी रहती है। जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन के सेवानिवृत्त होने के बाद फिजिशियन डॉ. रामप्रकाश के पास मरीजों को देखने का जिम्मा आ गया था। डॉ. रामप्रकाश की पदोन्नति होने के बाद उन्हें रूद्रप्रयाग जिले का सीएमओ बना दिया गया। जिसके बाद जिला अस्पताल में यह पद रिक्त हो गया है।
दरअसल, धर्मनगरी होने के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की आवाजाही अधिक रहती है। फिजिशियन डॉ संदीप टंडन रोजाना अकेले ही लगभग 150 से 200 मरीजों को ओपीडी में देखते थे। डॉ. टंडन के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मा डॉ. रामप्रकाश के पास आ गया था। डॉ. टंडन से अलग डॉ. रामप्रकाश की ओपीडी भी थी, वह भी लगभग 50 से 60 मरीजों को देखते थे। डॉ. टंडन के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. रामप्रकाश ही मरीजों को ओपीडी में देख रहे थे। जिसके बाद डॉ. रामप्रकाश भी अकेले ही रोजाना लगभग 150 मरीजों को देख रहे थे। डॉ. रामप्रकाश के सीएमओ रूद्रप्रयाग बन जाने के बाद अब जिला अस्पताल में अकेली ईएमएस (इमरजेंसी मेडिसिन स्पेशलिस्ट) डॉ. स्वाति वर्मा पर ही फिजिशियन का जिम्मा आ गया है। वह रोजाना लगभग 150 मरीजों की ओपीडी कर रही हैं।
जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. विकासदीप ने बताया कि जिला अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती के लिए विभागीय पत्राचार कर दिया गया है। फिलहाल ईएमएस डॉ. स्वाति वर्मा को ही फिजिशियन का जिम्मा दिया गया है।     

You cannot copy content of this page