त्यौहारी सीजन में कोटद्वार पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान, नो पार्किंग में खड़े वाहनों के काटे चालान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। आगामी त्यौहारों के मध्येनजर कोटद्वार पुलिस एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में गोखले मार्ग में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर 16 अतिक्रमणकारियों के चालान काटे हैं। इस दौरान मुख्य मार्ग पर नो पार्किंग में खड़े कई वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।


सोमवार सुबह कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने गोखले मार्ग में रेहड़ी-ठेली और फड़ वालों के चालान काटे हैं। अतिक्रमण अभियान के दौरान गोखले मार्ग के अतिक्रमण कारियों में हडकंप मच गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुख्य हाइवे पर जाम का कारण बने नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की है। बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी ने बताया कि गोखले मार्ग में 16 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की है। जबकि आठ नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन के दौरान पुलिस की यह कार्यवाही रोजाना जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page