मैत्री मैच में कोटद्वार पुलिस ने पत्रकारों की टीम को हराकर हासिल की विजेता ट्रॉफी, देखिये वीडियो
कोटद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लायंस क्लब डिग्निटी की ओर से आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैत्री मैच में कोटद्वार पुलिस पत्रकार और लायंस क्लब डिग्निटी की टीमों ने खेला। जिसमें फाइनल मैच लायंस क्लब और कोटद्वार पुलिस की टीम के बीच खेला गया। जिसमें कोटद्वार पुलिस की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 5.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई। विजेता टीम को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटद्वार पुलिस की टीम ने 10 ओवर में 126 रन बनाए। पुलिस टीम की ओर से कॉन्स्टेबल डिंपल ने सर्वाधिक 54 रन और कांस्टेबल आकाश मीणा ने 43 रन बनाए।
इस दौरान कॉन्स्टेबल डिंपल की बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए कोटद्वार यातायात निरीक्षक शिवकुमार ने उन्हें 500 रुपए इनाम देने की घोषणा कर उसका मनोबल बढ़ा दिया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ पुलिस के मैच में पत्रकार 10 ओवर में मात्र 54 रन ही बना पाए। पहला मैच कोटद्वार पुलिस की टीम ने जीता। इसके बाद दूसरा मैच लायंस क्लब डिग्निटी और पत्रकारों के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस क्लब डिग्निटी की टीम ने 106 रन बनाए। इस मैच में लायंस क्लब के खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। जिसके जवाब में पत्रकारों की टीम ने मात्र 60 रन ही बनाएं। इस तरह लायंस क्लब की टीम ने पत्रकारों को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मैच कोटद्वार पुलिस और लायंस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस क्लब की टीम ने 10 ओवर में मात्र 50 रन ही बनाए। इसके जवाब में कोटद्वार पुलिस ने मात्र 2 विकेट होते हुए 5.2 ओवर में ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। पुलिस टीम के कप्तान गजपाल रोहियाल ने बताया कि फाइनल मैच काफी रोचक रहा है। इस मौके पर लायंस क्लब की ओर से निर्धन परिवार के बच्चों को कपड़े वितरित किए गए।
विजेता टीम को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, सीओ ऑपरेशन विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह, सीआईयू प्रभारी मो. अकरम, यातायात निरीक्षक शिव कुमार समेत पत्रकार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें