कौड़िया में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने कौड़िया में बंद पड़े घर में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 9 जून को कौड़िया निवासी नरेंद्र सिंह नेगी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिये थे। इस संबंध में 10 जून को नरेंद्र के भाई सतेंद्र नेगी पुत्र मेहरबान सिंह ने कोतवाली में चोरी के संबंध में तहरीर दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर बीईएल रोड कोटद्वार के पास दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम बेनीपुर पोप्पा खतरीवाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी देवेंद्र सिंह चौहान और ग्राम हर्षवाड़ा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी फैजान बताया है। पुलिस ने दोनों चोरों के पास से एक लैपटॉप, एक एटीएम कोर्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, हेल्थ कार्ड और 7000 रूपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई कोटद्वार कोतवाली प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक प्रमोद शाह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल सोनू, आबिद अली, अमरजीत, हरीश, संतोष, थाना लक्ष्मणझूला से कांस्टेबल सुनीत शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें