लोकसभा चुनाव को लेकर पौड़ी प्रशासन अलर्ट, डीएम और एसएसपी ने कोटद्वार डिग्री कॉलेज में किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण
कोटद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बनने वाले स्ट्रांग रूम एवं पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत ईवाएम मशीनों के रखरखाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ईलागिरी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें