कोटद्वार के विकास के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराह, कल रहेगा कोटद्वार बंद और चक्का जाम
कोटद्वार। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को कोटद्वार बंद एवं चक्काजाम रहेगा। इसके लिए विभिन्न समिति और संगठनों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
लालढ़ाग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण नहीं होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कोटद्वार संघर्ष समिति की ओर से कोटद्वार चक्काजाम व बंद का ऐलान किया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों व व्यापार मंडल ने भी समिति को अपना समर्थन दिया है। आपातकालीन वाहनों को आंदोलन से बाहर रखा गया है। समिति के संरक्षक नागेंद्र उनियाल ने बताया कि राज्य गठन के बाद से कोटद्वार विकास को तरस रहा है। विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कहा कि आगे भी समिति का आंदोलन जारी रहेगा। शहरवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें