कोटद्वार समेत आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहा है पॉलिथीन का प्रयोग

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निकायों की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए टीमें तो गठित की गई है, लेकिन उनका अभियान बाजार क्षेत्र तक ही सिमटा हुआ है। परिणाम यह है कि कोटद्वार नगर निगम, दुगड्डा नगर पालिका, सतपुली नगर पंचायत समेत समूचे क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है।
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक और इससे बने उत्पादों के विनिर्माण, प्रयोग व बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोटद्वार में नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद कामिल, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार और जसबीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम ने दो दिन पहले मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड, गोखले मार्ग, नजीबाबाद रोड आदि स्थानों पर अभियान चलाकर पांच किग्रा. सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया था, लेकिन अभी तक भाबर और सनेह क्षेत्र में अभियान की शुरुआत तक नहीं हो पाई है। ऐसे में नगर क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक और इससे बने उत्पादों का प्रयोग व बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
नगर आयुक्त केएस नेगी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक करीब 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

You cannot copy content of this page