उधमसिंहनगर जिला सुर्ख़ियों में, पति संग मायके जा रही नवविवाहिता को कार सवार लोगों ने किया अगवा
रुद्रपुर। पति के संग अपने मायके रुद्रपुर जा रही नवविवाहिता को कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इस दौरान पति की ओर से विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए भूरारानी निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू का विवाह 18 जुलाई को ग्राम बलखेड़ा, जिला रामपुर निवासी लक्ष्मण के साथ किया था। शुक्रवार शाम को उसकी बेटी दमाद के साथ बाइक से भूरारानी अपने मायके आ रही थी। इसी बीच भूरारानी मोड पर बिंदूखेड़ा निवासी गुरुदास व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान उन्होंने उसके दामाद लक्ष्मण की जमकर पिटाई भी की। पिटाई के दौरान वह घायल हो गया।
इसके बाद बदमाश कार से उसकी बेटी को अगवा कर ले गए। जिसके काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। सिकंदर पासवान ने पुलिस को तहरीर सौंप बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुदास और दो-तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें