27 तक बढेगा कोरोना कर्फ्यू, भीड़ वाले इलाकों में होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के मामले भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन तीसरी लहर की चेतावनी को देखकर सरकार फिलहाल कोविड-19 कर्फ्यू को खत्म करने के मूड में नहीं है। आपदा प्रबंधन सचिव मुरुगेशन ने बताया कि कर्फ्यू को लेकर अभी विचार चल रहा है। शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 20 जुलाई सुबह 6:00 बजे कोविड कर्फ्यू का समय समाप्त हो रहा है। लगातार तीसरी लहर की टेंशन के बीच सरकार इसे फिर से सप्ताह भर आगे बढ़ा सकती है। हालांकि कर्फ्यू में पहले से ही तमाम रियायतें दी गई हैं। सप्ताह में 6 दिन सुबह 8 से शाम 7 बजे तक बाजार खोले जा रहे हैं। इसके अलावा शॉपिंग मॉल भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है।
इन सबके बावजूद फिलहाल सरकार कर्फ्यू समाप्त के मूड में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सरकार 27 जुलाई तक इस कोविड कर्फ्यू को जारी रखने को लेकर विचार कर रही है। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों को लेकर भी सरकार सख्त कदम उठा सकती है।

You cannot copy content of this page