विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद कोटद्वार ने किया वृक्षारोपण
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में भारत विकास परिषद कोटद्वार के पदाधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई फलों का वृक्षारोपण कर लोगों को एक नया संदेश दिया है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नींबू, ऑवला और चीकू आदि के पौधों का रोपण किया गया है। अपने संबोधन में अध्यक्ष श्री माहेश्वरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पशु-पक्षी संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन एवं आम जनमानस भी स्वस्थ रहेगा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक को एक पौधा लगाने के साथ ही उसकी देखभाल करना भी जरूरी है। इस मौके पर सचिव राधेश्याम शर्मा, पूर्व सचिव सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीश मैंदोला, सहसचिव राकेश मित्तल, अवनीश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें