भारत विकास परिषद कोटद्वार के ऑनलाइन वेबिनार के जरिए महिलाओं को सिखाए योग के गुर

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में परिषद् की महिला विंग की ओर से ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पतंजलि महिला समिति की जिलाध्यक्ष शोभा रावत ने विभिन्न प्रकार के योग के गुर सिखाए।
योग शिविर का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल ने करते हुए अपने संबोधन में कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है। प्रांतीय महिला सहसंयोजिका मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि बच्चों को खानपान में ध्यान रखना चाहिए, फास्ट फूड से बचना चाहिए । बच्चो को संस्कारित रखने के लिए माता-पिता को संस्कारित होना चाहिए। परिषद् के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने योग शिविर मे शामिल सभी योग साधकों का स्वागत किया है। शिविर में पतंजलि महिला समिति की जिलाध्यक्ष शोभा रावत ने योग की विभिन्न विधाओं का ऑनलाइन अभ्यास कराते हुए कहा कि योग करने से गंभीर से गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है। खासकर कोरोना जैसी बीमारी भी दूर की जा सकती है, बशर्ते नियमित रूप से योग किया जाय। शिविर में महिलाएं, बच्चे सहित 40 योग साधकों ने भाग लेकर योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया। शाखा महिला संयोजिका सुनीता ऐरन ने योग शिक्षिका शोभा रावत व अन्य भाग लेने वाले योग साधको को आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव राधेश्याम शर्मा,  कोषाध्यक्ष सुभाष नैथानी , प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल,  प्रांतीय सह महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, शाखा महिला संयोजिका सुनीता ऐरन, पूर्व महिला संयोजिका पूनम नैथानी, बीना मित्तल, सीमा उपाध्याय,  रेनू अग्रवाल, रश्मि  त्रिपाठी, राजकमल माहेश्वरी इत्यादि शामिल हुई।

You cannot copy content of this page