नगर आयुक्त ने किया ऑक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने राजकीय बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए 100 बेड़ों की क्षमता है। जिस नगर आयुक्त ने तत्काल 150 तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को नगर आयुक्त पीएल शाह ने स्थानीय बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन, आईसीयू की क्षमता तथा वर्तमान में उपयोग में लाये जा रहे कोविड-19 संक्रमितों हेतु उपलब्ध बेडों एवं भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बेड़ों की संख्या बढ़ाने की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर सीएमएस डॉ. वीसी काला ने बताया कि वर्तमान में 6 आईसीयू फंक्शनल है तथा 10 आईसीयू आगामी एक सप्ताह के अंदर काम करना शुरू कर देगें। हास्पीटल के पास आकस्मिक स्थिति में 50 और बेडों की क्षमता उपलब्ध है। सीएमएस ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में पहुंच गया है। आगामी कुछ दिनों के अंदर प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जिससे कोविड-19 संक्रमण को रोकने एवं निपटने में सहायता मिलेगी।

You cannot copy content of this page