रक्षाबंधन के मौके पर धराली आपदा में लापता अपने भाई को ढूंढने पहुंची बहन को समझाते हुए इंस्पेक्टर भावना कैंथोला भी हुईं भावुक

ख़बर शेयर करें -

धराली। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में कईयों ने अपनों को खोया है। बड़ी संख्या में लोग धराली में अपनों को खोजने के लिए पहुंच रहे हैं। इनके जज्बातों को संभालने में प्रशासनिक व्यवस्था में लगे लोगों को भी झकझोर दिया है।

रक्षाबंधन के मौके पर मातली हेलीपैड पर भारी भीड़ थी। लोग अपनों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर से धराली जाना चाह रहे थे, ऐसे में लापता हुए अपने भाई को ढूंढने के लिए अपनी भाभी के साथ पहुंची एक महिला को हेलीपैड पर ही रोक लिया गया और पहले भाभी को भेज दिया गया। मौके पर तैनात उत्तराखंड पुलिस की इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने जब इस महिला से बात की तो वे भी भावुक हो उठीं, दरअसल राखी के त्योहार पर ये महिला अपने भाई को यहां तलाशने पहुंची थी। ऐसे में महिला को समझाते हुए इंस्पेक्टर भावना कैंथोला की पलकें भी भीग गई। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ये भावुक कर देने वाला पल था जिसे शायद ही वे कभी भूल सकें। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल जैसे जनपदों में तैनात रही हैं।

You cannot copy content of this page