उत्तराखंड ब्रेकिंग: बेटियां पैदा होने पर जुल्म ढाता है इंस्पेक्टर पति, पुलिस अधिकारी की पत्नी ने लगाया आरोप




उधम सिंह नगर। एक इंस्पेक्टर पर पत्नी ने बेटियां पैदा होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने मारपीट करने के साथ ही रसूख के दम पर उसका मेडिकल बनने से रोकने का भी आरोप लगाया। हैं।
पर्वतीय जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर पर पत्नी ने बेटियां पैदा होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने मारपीट करने के साथ ही रसूख के दम पर उसका मेडिकल बनने से रोकने का भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि पति के पुलिस विभाग में होने की वजह से अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
बुधवार को ओमेक्स काॅलोनी निवासी महिला ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को इंस्पेक्टर पति के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि उसका मायका चकरपुर खटीमा में है। 18 फरवरी 2019 को उसकी शादी वर्तमान में कुमाऊं के पर्वतीय जिले में तैनात इंस्पेक्टर से हुई थी। उनकी पांच साल और ढाई साल की बेटियां हैं।
उसने फफकते हुए कहा कि छोटी बेटी के जन्म के बाद से ही पति और सास का व्यवहार उनके प्रति बदल गया। तब से गालीगलौज और मारपीट की जाने लगी। 18 मार्च को उसका जन्मदिन था। सुबह पति ने घर के बाहर सड़क पर पांच साल की बेटी के सामने उसे घूंसे मारे। वह पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गई तो पति ने पहुंच का इस्तेमाल कर मेडिकल नहीं बनने दिया। परिजनों के आने पर शाम चार बजे किसी तरह मेडिकल तो बना लेकिन दिया नहीं गया।
महिला के अनुसार, वह बीएड कर चुकी है और ट्यूशन पढ़ाकर अपनी बच्चियों का भरण-पोषण कर रही है। आरोप है कि आठ माह से पति अलग रहने का दबाव डाल रहा है। कहा कि उसने नवंबर में एसएसपी कार्यालय में पत्र दिया था। उसने मेडिकल दिलवाने और खुद व बेटियों की सुरक्षा की मांग की है।
इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ उसके पिता ने कुछ लोगों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देने के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। कई घंटे इंतजार के बाद एसएसपी से चंद मिनट की मुलाकात हुई थी। एसएसपी ने मामला घरेलू बताया है।
चकरपुर निवासी सेवानिवृत फौजी पिता हर्ष बहादुर चंद ने कहा कि ससुराली बेटी को दो साल से प्रताड़ित कर रहे हैं। दो साल से दोनों पोतियों का खर्च वे वहन कर रहे हैं। उन्होंने न्याय की मांग की है। कहा कि मंगलवार देर शाम वह बेटी को छोड़ने कुछ रिश्तेदाराें के साथ उसके घर गए थे। जैसे ही वे गेट के भीतर पहुंचे तो पति के दो दोस्त घर में घुस गए। आरोप है कि दोनों ने उनको, बेटी और पोतियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। उनके साथ बाउंसर घुसे थे। बताया कि दामाद पहले ऊधमसिंह नगर के एसएसपी के पेशकार भी रह चुके हैं।
एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के मुताबिक इंस्पेक्टर के खिलाफ पत्नी की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है। महिला ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें