रेंज स्तर पर हुए तबादलों के बाद भी रिलीव नहीं किए गए इंस्पेक्टर और दरोगा, डीजीपी स्वयं करेंगे समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। 31 जुलाई 2024 को गढ़वाल रेंज के अंतर्गत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए थे। मैदानी जनपदों से पहाड़ी जनपदों में जाने वाले निरीक्षक और उपनिरीक्षक अभी भी नवीन तैनाती स्थल पर जाने को तैयार नहीं हो पा रहे हैं। लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी डेट फिक्स न होने पर रेंज स्तर पर होने वाले तबादला आदेश सवालों के घेरे में आ गए हैं। अब डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार स्वयं इन तबादलों की समीक्षा करेंगे।
दरअसल तबादला नीति 2020 के तहत रेंज स्तर से तबादला आदेश जारी किए गए थे, जिससे माना जा रहा था कि मैदान में लंबे समय से जमे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर अब पहाड़ों पर भी अपनी सेवाएं देंगे।
जबकि पहाड़ से मैदान में आने वाले ज्यादातर अधिकारियों ने तत्काल ज्वाइन भी कर लिया गया है। जबकि मैदान से पहाड़ पर जाने वाले अभी भी हीला हवाली बरत रहे हैं। जबकि तबादला आदेशों में तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ VIP इंस्पेक्टर जिले के पुलिस कप्तान का दामन थामे बैठे है। जिसके चलते इन सभी की रवानगी नवीन तैनाती स्थल पर नहीं हो पा रही है। उक्त सभी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही जल्द ही प्रकरण पर समीक्षा बैठक लेने का निर्णय लिया है। डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक रेंज स्तर पर हुए तबादलों को लेकर कुछ मामले संज्ञान में आए हैं। पहाड़ी जनपद में पोस्टिंग से बचने वालों पर कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत कार्यवाही भी की जाएगी।

You cannot copy content of this page