न्याय दिलाने को पारदर्शिता के साथ विवेचक करें पीड़ित के मामले की विवेचना

ख़बर शेयर करें -

– आईजी अपराध व कानून वी मरुगेशन ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

पौड़ी। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि पीड़ित व्यक्ति को शत प्रतिशत न्याय मिल सके। आईजी मरुगेशन ने लंबित अपराधों की विवेचनात्मक कार्यवाही तत्काल निस्तारित करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मरुगेशन ने पौड़ी पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आईजी मरुगेशन ने महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्घ होने वाली घटनाओं, साइबर ठगी व अपराधों पर प्रभावी लगाए जाने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। आईजी मरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो पीड़ित व्यक्ति है, उसे शत प्रतिशत न्याय मिले और विवेचक पारदर्शिता के साथ विवेचना करें। आईजी ने कहा कि पुलिस स्वयं को भी कोरोना से सुरक्षित रखते हुए आम जनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। कहा कि सभी पुलिस कर्मी फेशशील्ड का प्रयोग करें। जनपद में रजिस्टर्ड गैंग एवं सक्रिय अपराधियों पर  प्रभावी कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी पी रेणुका देवी ने जनपद पौड़ी में पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों से आईजी मरूगेशन को अवगत कराया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, सीओ कोटद्वार अनिल जोशी, सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल आदि मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page