पौड़ी गढ़वाल के जशोधरपुर स्थित स्टील प्लांटों के जहरीले धुएं से लोगों का जीना मुहाल, दीखिये वीडियो
कोटद्वार। भाबर के सिडकुल जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान स्थित स्टील फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बार-बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी फैक्ट्री संचालकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया है, जिसके चलते लोगों लोगों को जहरीले धुएं के कारण गंभीर बीमारियों ग्रस्त हो रहे है।
एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष रुपेंद्र नेगी स्थानीय निवासी राकेश ध्यानी, बृजमोहन रावत मदन राणा, मुकेश रावत, राजकुमार, अर्जुन सिंह, नागेंद्र ध्यानी आदि का कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से स्थानीय लोगों को श्वास, चर्म रोग, दमा, फेफड़ों के रोग आदि से जूझना पड़ रहा है। रात के समय फैक्ट्री संचालक अपनी मनमानी के चलते गंदा कच्चा माल इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है, ऐसे में भीषण गर्मी में भी स्थानीय निवासी अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे नहीं खोल सकते हैं। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से शीघ्र फैक्ट्री संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है, ऐसा ना करने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संज्ञान में लाया जाएगा, उन्हीं की जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें