जनपद पौड़ी और बिजनौर की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई संयुक्त बैठक, देखिये वीडियो
कोटद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज जनपद बिजनौर और पौड़ी के अधिकारियों की संयुक्त रुप से जिला बिजनौर में आयोजित संयुक्त बॉर्डर बैठक में अवैध शराब की बॉर्डर चेक पोस्टों पर चेकिंग की किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला बिजनौर से लगे कोटद्वार कौड़िया चेक पोस्ट और थाना बढ़ापुर क्षेत्र के पाखरो चेक पोस्ट पर संयुक्त रुप से दोनों जिले की पुलिस चेकिंग करेगी। यह चेकिंग आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर की जा रही है। उक्त बैठक की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने बताया कि शीघ्र ही बॉर्डर चेक पोस्ट पर अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई अमल में लाएगा। बैठक में जिला बिजनौर और कोटद्वार के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें