आईएमए हरिद्वार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रेस क्लब के पत्रकारों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के उद्देश्य से चलने वाले स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े में जनता लाभ ले रही है। इसी कड़ी में प्रेस क्लब हरिद्वार में शनिवार को आईएमए की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 115 पत्रकारों ने परिवार समेत स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रेस क्लब सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर दवाएं दी।

शिविर का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में आईएमए के अध्यक्ष विकास दीक्षित ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर आईएमए अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निःशुल्क चिकित्सक शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में प्रेस क्लब में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईएमए के महामंत्री विमल कुमार ने कहा कि आईएमए समाज को आरोग्य प्रदान करने की दिशा में योगदान करते हुए स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ो मरीजों को लाभान्वित कर रहा है। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकार दिन भर भागदौड़ करते हैं। जिसे उनकी दिनचर्या सही नहीं रहती और तरह-तरह की बीमारियां उन्हें घेर लेती ऐसे में सभी साथियों के स्वास्थ्य की जांच आरोग्य की दिशा में कदम साबित होगा। महामंत्री दीपक मिश्रा ने आईएमए के प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं उनकी टीम को गीता भेंट की गई। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में 115 रोगियों की जांच की गई। साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इस दौरान रोग अनुरूप दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. विपिन मेहरा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अंजुल श्रीमाली, डॉ. विकास दीक्षित, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. के.स्वरूप, सर्जन डॉ. देवव्रत, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. सरिता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राकेश सिंहल, डॉ. अनंत जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. अखिलेश सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, बृजेंद्र हर्ष, राजेश शर्मा, प्रदीप गर्ग, काशीराम सैनी, बालकृष्ण शास्त्री, नरेश गुप्ता, अमित शर्मा, आशीष मिश्रा, राहुल वर्मा, दीपक नौटियाल, हिमांशु द्विवेदी, परमजीत राणा, मनोज खन्ना, शैलेन्द्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, जहांगीर मलिक, आशीष धीमान, सचिन सैनी, मोना यादव, शाहरुख, प्रतीक सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page