जान जोखिम में डालकर कोरोना को हराने में जुटे निगम कर्मचारी
कोटद्वार। अपनी जान जोखिम में डालकर नगर निगम कर्मचारी कोरोना को हराने में जुट गए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम कोटद्वार की लगातार सेनीटाईजेशन की कार्यवाही कर रहा है। रविवार को लॉकडाउन के दौरान निगम कर्मियों ने नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सेनीटाईजेशन का कार्य किया है। नगर निगम कोटद्वार लगातार वार्डों में सेनीटाईजेशन का कार्य कर रहा है। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निगम कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रविवार को लॉकडाउन के दौरान निगम कर्मियों ने गंगा दत्त जोशी मार्ग, गोखले मार्ग, गोविंद नगर और बदरीनाथ रोड पर सेनीटाईजेशन का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि सेनीटाईजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। कोटद्वार में प्राथमिकता के तौर पर उस वार्ड का सेनीटाईजेशन किया जा रहा है, जिस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। इसके बाद ही अन्य वार्डों में सेनीटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। निगम की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर बनाई दो टीमें भी लगातार क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कलालघाटी क्षेत्र में सेनीटाईजेशन का कार्य किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें