गुम हुए नाबालिग अर्णव को कलालघाटी पुलिस ने 24 घंटे से पहले किया हरिद्वार से बरामद, टीम को थैंक्स बोले परिजन

ख़बर शेयर करें -


कलालघाटी। कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी पुलिस ने क्षेत्र के झंडीचौड़ उत्तरी से गुम हुए नाबालिग अर्णव को 24 घंटे में हरिद्वार से बरामद कर लिया। अर्णव के परिजनों ने कलालघाटी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार को झंडीचौड़ उत्तरी निवासी अर्णव उर्फ विसांक (14) बिना बताए अपने घर से 10 बजे कहीं चला गया था, बच्चे के गुम होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। चौकी प्रभारी दीपक पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर बच्चों की तलाश के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान अर्णव को देर रात हरिद्वार से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। किया गया। पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, कांस्टेबल बलदेव, चंद्रशेखर, हाकम तोमर शामिल रहे।

You cannot copy content of this page