कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में आईआरबी/पीएसी मुख्यालयों का पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण, जवानों को दिए कड़े दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

कांवड़ मेला 2025 को लेकर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उत्तराखंड श्रीमती नीरू गर्ग ने आईआरबी/पीएसी मुख्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सजगता के साथ ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने कांवड़ मेला में तैनात 10 कंपनियों और 1 प्लाटून के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने जवानों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए।

दिए गए मुख्य निर्देश:
श्रद्धालुओं और कांवड़ियों से मधुर एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
पूरी सतर्कता, अनुशासन व मानवता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें।
स्वास्थ्य सुविधा, पोषक भोजन व प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था रहे चुस्त।
इस अवसर पर सेनानायक आईआरबी द्वितीय श्वेता चोबे, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार तृप्ति भट्ट एवं उप सेनानायक चक्रधर अन्थवाल भी उपस्थित रहे।

कैम्प व्यवस्था का भी निरीक्षण:
आईजी महोदया ने जवानों की रहने-खाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मैस में गुणवत्तापूर्ण भोजन व स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

आईजी नीरू गर्ग का संदेश:
“कांवड़ मेला 2025 में ड्यूटी पूरी निष्ठा, अनुशासन और मानवीय व्यवहार से करें, श्रद्धालुओं की सेवा सर्वोपरि है।”

You cannot copy content of this page