कनखल गोलीकांड: राजनीतिक रस्साकशी के बीच छह पर केस दर्ज, पत्नी की तहरीर से बढ़ी मुश्किलें

खबर डोज, हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी में हुए बहुचर्चित गोलीकांड ने अब राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। सामाजिक कार्यकर्ता अतुल चौहान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह कार्रवाई अतुल चौहान की पत्नी दीपशिखा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में बाग और कृषि भूमि को काटकर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत अतुल चौहान ने पहले ही प्रशासन से की थी।
दीपशिखा के अनुसार, शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी और अतुल चौहान को भी बुलाया गया था। आरोप है कि इसी दौरान अमित चौहान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन से उतरते ही अतुल चौहान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने जिन आरोपियों के नाम मुकदमे में दर्ज किए हैं, उनमें अमित चौहान, उनके भाई सचिन चौहान, कृष्णपाल, शोभित चौहान, सहदेव तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच का दावा किया जा रहा है।
उधर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राजनीतिक हलकों में भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







