कांवड़ मेला शुरू, जिला अस्पताल में नहीं पहुंचे सर्जन, फिलहाल मेला अस्पताल में तैनात सर्जन पर रहेगी जिम्मेदारी, यह बोले स्वास्थ्य सचिव

हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल में यूं तो अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहता है। अब विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेला में अधिकतर तैयारियों को पूर्ण तो कर लिया गया है, लेकिन कांवड़ मेला शुरू होने के पहले दिन तक भी अस्पताल में सर्जन की तैनाती नहीं हो पाई है।
आपको यहां यह बतातें चले कि जिला अस्पताल में पिछले सरकार की यू कोट वी पे योजना के तहत एक सर्जन की तैनाती की गई थी, जिनके वापिस चले जाने के बाद अस्पताल बिना सर्जन के चल रहा था। अब कांवड़ मेला शुरू होने के बाद भी जिला अस्पताल में सर्जन की तैनाती नहीं हो पाई है। कांवड़ मेला में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के श्रद्धालु आते हैं। यदि मेले के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो मेला अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ेगा।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आर वी सिंह ने बताया कि अस्पताल में अभी तक सर्जन की तैनाती नहीं हो पाई है। फिलहाल मेला अस्पताल के सर्जन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि अस्पताल में सर्जन की तैनाती को लेकर विभागीय पत्राचार किया गया है। जल्द ही सर्जन की तैनाती होने की संभावना है।
उधर, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि विभाग को हाल ही में 220 डॉक्टर मिले हैं, इनमें से एक सर्जन को हरिद्वार अस्पताल में तैनाती दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें