कावड़ियों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर दरोगा की लाठी डंडों से कर दी पिटाई, गनर का मोबाइल छीना
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में लगातार पुलिस से मारपीट करने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार रात कावड़ियों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर एक दरोगा की लाठी डंडों से पिटाई कर डाली। कांवड़ियों ने इतना ही नहीं एएसपी सदर के गनर का मोबाइल भी छीन लिया गया।
मामला हरिद्वार का है। आस्था के नाम पर कांवड़िए उत्पात मचाते हैं। ऐसे डीजे के साथ उत्पात मचाने वाले लोग कांवड़ उठाने वाले शिव भक्तों को भी बदनाम कर रहे हैं। बहादराबाद थाना क्षेत्र में आए दिन कांवड़ियों के उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
गुरुवार देर रात टोल के पास ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को भी कांवड़ियों ने पीट दिया। सूत्रों के मुताबिक बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाच रही भीड़ को हटने को कहा।
भीड़ के कारण जाम लग गया। इस दौरान डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने भीड़ को भड़काया। अचानक डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने दरोगा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
इस दौरान सीओ सदर के गनर सतीश का मोबाइल फोन छीन लिया गया। जिसके चलते टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। देर रात पुलिस बल के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। गुंडागर्दी, मारपीट और मोबाइल लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में बहादराबाद पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मारपीट और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें