हरियाणा के कांवड़ यात्री ने खुद का गला रेत किया आत्महत्या का प्रयास, गृह क्लेश बना कारण

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 वर्षीय रोहतक निवासी शिव भक्त प्रवीण कुमार ने खुद का गला रेत आत्महत्या का प्रयास किया है। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार प्रवीण कुमार को इमरजेंसी सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। प्रवीण कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुर्स कंट्री रेड लाइट पर खुद का गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
कांवड़ यात्रा में जा रहे शिव भक्तों ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से प्रवीण कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उसके गले पर टांके लगाए। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार नाम के कांवड़िए को जिला अस्पताल लाया गया था। उसके गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान थे। चिकित्सकों ने इमरजेंसी वार्ड में तुरंत उसका ऑपरेशन किया और टांके लगा दिए।
प्रवीण कुमार फिलहाल खतरे से बाहर है। इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार हरियाणा से कांवड लेने के लिए हरिद्वार आया था और वापसी के दौरान जुर्स कंट्री के पास उसने खुद का गला काट आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार का उसकी अपनी पत्नी से कुछ विवाद हो गया था।जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने अपना गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने रोहतक में उसके परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल प्रवीण कुमार खतरे से बाहर है। वही विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल दस कावड़ियों को अस्पताल लाया गया, जिन्हें मामूली चोटे आई थी। उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें