जानिए कहां कम प्रगति वाले विभागों पर नाराज हुए डी एम
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष, पौड़ी में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष दोगुना आवेदन पत्र बैंकों को भेजे तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक करने से पहले बैंक स्तर से लम्बित प्रकरणों की स्क्रीनिंग कर ली जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों का परीक्षण कर सूची तैयार करें तथा डाटा को सही से मैनटेन करते हुए समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बैंकों के पैरामीटर प्राप्त कर चैक लिस्ट बना लें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पी.एम. स्वनिधि योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(स्वरोजगार कार्यक्रम) के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ण करा लें। उन्होंने बैंकों की डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक माह अपै्रल में कराने को कहा।
बैठक में क्रमवार समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 98 के सापेक्ष 167 तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्य 250 के सापेक्ष 287 की उपलब्धि प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना, उद्यान विभाग की पाॅली हाउस स्थापना, डेरी विकास की एन.सी.डी.सी. 03 पशु यूनिट, नगर निगम कोटद्वार, नगरपालिका परिषद श्रीनगर व नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की पी.एम. स्वनिधि योजना तथा पशुपालन विभाग की फ्री रनेज हिमालयन कुक्कुट पालन व एस.ई.सी.सी. कुक्कुट पालन लाभार्थी में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित करें तथा लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यान विभाग की पाॅली हाउस स्थापना के अन्तर्गत प्रगति लाने हेतु सप्लायर की संख्या बढ़ाने को कहा। डेरी विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि लक्ष्य 22 के सापेक्ष 16 की उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के.बरनवाल, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युजंय सिंह, एलडीएम अनिल कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह बत्र्वाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, सहायक निदेशक डेरी विकास लीलाधर सागर, एडीओ उ.खा.ग्रा.बोर्ड राजभारती कृषाली, अधि.अधि.नगरपालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, अधि.अधि. नगर पंचायत स्वर्गाश्रम मोहन प्रसाद गौड़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें