कोटद्वार की समस्याओं को लेकर दिल्ली पैदल यात्रा करेंगे स्वतंत्र पत्रकार प्रवीन थापा, जंतर मंतर पर देंगे सांकेतिक धरना

ख़बर शेयर करें -


-11 माह पूर्व कोटद्वार से देहरादून सचिवालय तक कर चुके हैं पैदल यात्रा
कोटद्वार। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कोटद्वार की जनता के साथ चर्चा करने वाले स्वतंत्र पत्रकार प्रवीन थापा कल सुबह कोटद्वार से दिल्ली पैदल यात्रा पर निकलेंगे।
प्रवीन थापा ने बताया कि वह 10 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे कोटद्वार से दिल्ली पैदल यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि वह यह यात्रा कोटद्वार सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, गड्ढे का रूप ले चुका मोटर नगर का बस अड्डा, लालढांग-चिलरखाल मार्ग निर्माण, कोटद्वार की पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था, कोटद्वार में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन, 12वी के बाद बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट, हर गली मोहल्ले में घूम रहे आवारा गोवंश, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का अभाव, रोडवेज बस अड्डे का वर्कशॉप से संचालन होना चिंता का विषय है। जिसके निस्तारण के लिए यह पैदल यात्रा उनकी ओर से की जा रही है। प्रवीन थापा यह यात्रा अकेले ही करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली पहुँचने पर वह जंतर मंतर पर दो घंटे सांकेतिक धरना करेंगे, जिसके बाद वह कोटद्वार लौटेंगे।

You cannot copy content of this page