पहलगाम में हुई आतंकी घटना में बंद रहा कोटद्वार बाजार, खुला रहा स्टेशन रोड का ठेका, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में आज कोटद्वार के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा, जबकि स्टेशन रोड का अंग्रेजी शराब का ठेका खुला रहा, जो कि शर्मनाक है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गमगीन माहौल बना हुआ है। वही नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने भी आज कोटद्वार का बाजार आतंकी घटना के विरोध में पूर्ण रूप से बंद रहा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी व्यापारी हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए, जहां व्यापारियों ने आतंक का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। आतंकियों की इस हरकत को कायराना बताते हुए उन्होंने इस घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। व्यापारियों ने पूर्वाह्न 11 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।
उधर, बाजार बंद के दौरान स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बाजार बंद के दौरान खुली रही, जो कि शर्मनाक है। जहां एक ओर पूरा देश आतंकी घटना के बाद गमगीन बना हुआ है, वही दूसरी बाजार बंद के दौरान खुले शराब के ठेके की जनता ने निंदा की है।

You cannot copy content of this page