कोटद्वार शहर कोरोना कर्फ्यू में रहा सुनसान, पुलिस ने दिखाई सख्ती
कोटद्वार। कोरोना कफ्र्यू के तहत रविवार को कोटद्वार बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। इस दौरान शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई है।
दरअसल कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कोरोना कफ्र्यू के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद कोटद्वार शहर में सन्नाटा छाया रहा। अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने के चलते शहर में इक्का-दुक्का वाहन ही चलते दिखाई दिए। शहर के झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, लालबत्ती चौक, देवीरोड, स्टेशन रोड, बद्रीनाथ रोड बिल्कुल सुनसान रही। कफ्र्यू के दौरान खुले मेडिकल स्टोरों पर ही लोग दवाईयां लेने आते दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शहर में सभी स्थानों पर कफ्र्यू के दौरान जरूरतमंद लोग ही बाजार की ओर रूख करते दिखाई दिए। इस दौरान बिना मास्क और बिना हेलमेट के घूम रहे कुछ लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। उन्होंने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें