कोटद्वार सीआईयू के कॉन्स्टेबल अमरजीत और उपनिरीक्षक प्रदुमन का सराहनीय कार्य, नदी डूबे युवक की बचाई जान, देखिये वीडियो
खबर डोज, कोटद्वार। आपने टीवी के सीआईडी सीरियल में एसीपी प्रदुमन का नाम तो बेहतर तरीके से सुना होगा, लेकिन आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पुलिस में सीआईयू में तैनात कॉन्स्टेबल अमरजीत के साथ उपनिरीक्षक प्रदुमन नेगी ने संयुक्त रुप से गिवाई सोत नदी में डूब रहे एक युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका कोटद्वार के कार्यकाल में सभासद रहे लकड़ी पड़ाव निवासी प्रमोद भाटिया की सूचना पर कोटद्वार पुलिस मौके पर पहुँची। जिसमें सीआईयू कोटद्वार में तैनात कॉन्स्टेबल अमरजीत और रात्रि ड्यूटी पर तैनात कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदुमन नेगी मौके पर पहुंचे और नदी में डूबते हुए युवक की जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को घर भेज दिया गया। उप निरीक्षक प्रदुमन नेगी का कहना है कि मित्र पुलिस सभी के साथ मित्रता का व्यवहार करती है और हमारे लिए हर जान कीमती है। उन्होंने कहा कि घायल युवक अब स्वस्थ है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें