कोटद्वार लकड़ी पड़ाव की अनसब ने किया AMU में टॉप, भाई आदिल सेना में कैप्टन तो पिता सेवायोजन कार्यालय में है तैनात

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने बीते गुरुवार रात 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के कोटद्वार में लकड़ी पड़ाव निवासी अनसब अतीक ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया। अनसब ने कक्षा नौंवीं में एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया था। हाईस्कूल में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्तमान में अमरोहा में मौसी मीना अतीक के यहां रह रहीं अनसब ने बताया कि वह आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। उनके पिता मो. अतीक सहारनपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में तैनात हैं। जबकि भाई अदील मोहम्मद सेना में कैप्टन हैं।
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार अर्ची गुप्ता, आयशा निशात, गुणिका वार्ष्णेय और उत्कर्ष यादव 500 में से 491 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अल्फिया इरफान खान, सीमाब जरीन और शाहन उस्मानी ने 500 में से 490 अंकों के साथ तीसरी रैंक साझा की। अर्ची गुप्ता, आयशा निशात, गुणिका वार्ष्णेय और उत्कर्ष यादव ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। अल्फिया इरफान खान, सीमाब जरीन और शाहन उस्मानी ने साइंस स्ट्रीम में तीसरा स्थान साझा किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में, यशस्वी सिंह ने 500 में से 484 अंकों के साथ टॉप किया। घनश्याम गुप्ता 483 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि मदीहा फातिमा और शेख मोहम्मद हारिस ने 482 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। आयुष वार्ष्णेय ने 489 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में टॉप किया, इसके बाद अरिशा खान ने 488 अंकों के साथ और कपिल शर्मा ने 484 अंकों के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2743 छात्रों के साथ कुल 2747 छात्र उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page