कोटद्वार कलालघाटी चौकी प्रभारी दीपक का सख्त रवैया, बिहार से दबोचे साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर ठग

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 शातिर साइबर ठगों को नालंदा से दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस का साइबर ठगों का दूसरे प्रदेशों से धर पकड़ अभियान अनवरत जारी

गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अधिकारी बन आमजन को फर्जी लोन दिलाने के नाम पर करते हैं धोखाधड़ी

कोटद्वार। 09 अप्रैल को वादी सुमित कुमार निवासी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के साथ होम क्रेडिट फाईनेंस से लिये गये लोन को क्लोज करने के नाम पर 04 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-137/24, धारा 420/120 (बी) भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही इन नवीन प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त 03 अभियुक्तों को दिनांक 05.09.2024 को नालंदा, बिहार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्त का नाम पताः-

  1. विश्वजीत कुमार उर्फ प्रिस पुत्र स्व0 भोला प्रसाद, निवासी मथुरिया थाना लेहरी नालन्दा बिहार।
  2. अभिषेक कुमार पुत्र नीरज कुमार, निवासी पुलपर नालान्दा, बिहार
  3. देवराज पुत्र दार्नी शर्मा, निवासी गांधी मैदान, थाना लोहरी, नालन्दा बिहार।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव, कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार, साइबर सेल प्रभारी अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, आरक्षी हाकम सिंह, दिनेश आदित्य, अमरजीत, हरीश लाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page