कोटद्वार नगर निगम और पुलिस ने गोखले मार्ग से खदेड़े अतिक्रमणकारी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। सड़क पर फैले अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने गोखले मार्ग से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा और स्टेशन रोड के व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, सहायक नगर आयुक्त मो. कामिल, यातायात निरीक्षक शिवकुमार और बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने कोटद्वार के भीड़ भाड़ वाले बाजारी क्षेत्र गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, झंडाचौक क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। अधिकारियों के गोखले मार्ग पर आते ही सब्जी की फड़ और ठेली वालों में भगदड़ मच गई। वे अपना सामान लेकर गली कूचों की ओर भाग गए। कुछ व्यापारी सड़क पर सजा अपना समान समेटने लग गए। स्टेशन रोड पर सड़क पर फैली बरतनों की दुकान संचालकों को सीओ ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड पर पहले ही बसों के कारण सड़क तंग रहती है, उसके बाद व्यापारी आधी सड़क तक बरतन सड़क पर लगा देते हैं, जिसके कारण आए दिन जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेताया कि आज के बाद बरतन सड़क पर नजर आए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सीओ ने टैक्सी, बस, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियनों के पदाधिकारियों को भी अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करने और वाहनों को अनावश्यक रूप से सड़कों के किनारों पर नहीं लगाने की चेतावनी दी। साथ ही लोगों को कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को फैलने से बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की।

You cannot copy content of this page