Kotdwar News: चेक बाउंस और एक्सीडेंट के मामले में डॉक्टर साहब समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने न्यायालय कोटद्वार से जारी NBW वाद संख्या -3464/2023, धारा- 138 NI Act से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्ता श्रीमती सुशीला उनियाल,वाद संख्या-1301/2023, धारा-138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्त अमित कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया साथ ही कोतवाली लैंसडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोटद्वार द्वारा जारी NBW वाद संख्या-70/2021, धारा-279,429 IPC से सम्बंधित फरार अभियुक्त जितेंद्र सिंह को गुमखाल से गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त

  1. सुशीला उनियाल पत्नी स्वर्गीय श्री वीरेंद्र, निवासी- जौनपुर नियर हच टावर, कोटद्वार।
  2. अमित कुमार (डॉक्टर साहब) पुत्र वेद प्रकाश, निवासी- झूला बस्ती, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार।
  3. जितेंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र शिव सिंह, निवासी- ग्राम सुंदरियाल गुदीयाल, लैंसडाउन।

पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट, हेड कांस्टेबल करण यादव, कांस्टेबल दिनेश दिलवाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page