गोविंद नगर कोटद्वार के गीता मंदिर में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने किया खुलासा, चोरी का माल बरामद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र की जनता में भय का माहौल व्याप्त है। इन चोरियों के बीच कोतवाली पुलिस चोरियों का खुलासा भी कर रही है। कुछ दिन पूर्व गोविंद नगर गीता मंदिर में हुई चोरी का आज कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने खुलासा कर दिया है। सीआईयू कोटद्वार के प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि गत 1 अगस्त को गोविंद नगर स्थित गीता मंदिर के ट्रस्टी पंडित राम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी थी कि आज सुबह तड़के अज्ञात चोरों ने मंदिर से इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया आज सुबह रेलवे पटरी के पास से एक युवक को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम अकबरपुर अंगलाखेड़ी, थाना- मण्डावर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) निवासी रोहित कुमार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक से गीता मंदिर से चोरी किया हुआ इंवर्टर और बैटरी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, फिरोज, चरण सिंह, दीपक, कुलदीप, आकाश मीणा, हरीश (सीआईयू) शामिल थे।

You cannot copy content of this page